आज दिनांक 8 अगस्त 2024 को राजकीय महाविद्यालय काण्डा, बागेश्वर के एंटी ड्रग सेल द्वारा सामुहिक नशा विरोधी शपथ ग्रहण और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज में फैली शराब, धूम्रपान और अन्य नशीले पदार्थों की बुरी आदत के प्रति जागरूक करना एवं अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत शपथ ग्रहण की गई तथा अपने स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने हेतु प्रयास करने का प्रण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० मधुलिका पाठक ने समस्त प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं का नशा विरोधी जागरूकता अभियान के प्रचार-प्रसार करने हेतु मार्गदर्शन करते हुए इसे राष्ट्र सेवा का एक सशक्त माध्यम बताया। एंटी ड्रग सेल के संयोजक श्री प्रवीण के द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड राज्य में नशे की आदत एक विकट चुनौती के रूप में सामने आ रही है। राज्य के युवाओं को इसके विरोध में अभियान चलाने होंगे तभी यहाँ नशे की समस्या समाप्त हो पाएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रिया पाण्डेय एवं रिया पाण्डेय द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।