उत्तराखंड सरकार के देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय स्नातक महाविद्यालय काण्डा, बागेश्वर के राजनीति विभाग के प्राध्यापक डॉ० नगेन्द्र पाल ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में 28 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक संचालित फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ० नगेन्द्र पाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में बताया कि भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर सुनील शुक्ला एवं परियोजना निदेशक प्रोफेसर अमित द्विवेदी के निर्देशन में उद्यमिता तथा स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों ने उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर तथा नए स्टार्टअप विकसित करने के लिए उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इस 6 दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवेलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित किए गए प्राध्यापक अपने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र के युवाओं के लिए बूट कैम्प तथा उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन कर मेंटर के रूप में कार्य करेंगे जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता तथा स्वरोजगार हेतु आवश्यक कौशल को विकसित कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० मधुलिका पाठक ने इस देवभूमि उद्यमिता योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से स्थानीय छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के कौशल विकास में सहायक होकर स्वरोजगार के लिए अपार संभावनाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा राज्य के विकास को गति प्रदान करने में भी योगदान देगा।