Government Degree College Kanda

logonew150

काण्डा महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन

दिनाँक:- 10/08/2024

आज दिनाँक 10/08/2024 को राजकीय महाविद्यालय काण्डा बागेश्वर में महाविद्यालय के करियर कॉउंसलिंग सेल के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य एवं महत्व के संबंध जानकारी प्रदान करना था।
आयोजित कार्यशाला में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० चमन कुमार द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए उन्हें कौशलयुक्त शिक्षा की आवश्यकता, शिक्षा में मातृ भाषा की भूमिका, शिक्षा नीति के अनुसार निर्मित पाठ्यक्रम एवं अंक योजना, ए बी सी नामांकन इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यशाला की अध्यक्षा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० मधुलिका पाठक द्वारा अपने अध्यक्षीय अभिभाषण के माध्यम से विद्यार्थियों को निरंतर अपने कौशलात्मक क्षमताओं में अभिवृद्धि करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही, उन्होंने करियर कॉउंसलिंग सेल के सदस्यों डॉ० उमा पाण्डेय पडलिया एवं डॉ० चमन कुमार की इस छात्रोपयोगी कार्यशाला के आयोजन हेतु सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी विद्यार्थियों हेतु कार्यशालाएँ आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। आयोजित कार्यशाला में महाविद्यालय में समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!